Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: पीएम श्री राइका बाड़ेछीना में हुई विज्ञान प्रदर्शनी, छात्राओं ने अपने-अपने मॉडल की दी जानकारी

मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने की घोउ- विज्ञान प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अपनी ओर से इतनी धनराशि से करेंगे पुरस्कृत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के बाड़ेछीना में आज पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पीएम श्री स्कीम के अंतर्गत किया गया।

प्रतियोगिता का आयोजन

जिसमे विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का शुभारंभ उप शिक्षा अधिकारी(प्रशिक्षु )प्रशांत कुमार चौहान एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी धीरेंद्र पाठक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया गया। छात्राओं द्वारा विज्ञान के विभिन्न विषयों पर रोचक मॉडल का निर्माण किया गया था।छात्राओं के द्वारा अपने-अपने मॉडल के बारे में व्याख्यान दिया गया तथा प्रतियोगिता में अव्वल रही छात्राओं एवं समस्त प्रतिभागी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पाठक के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अपनी ओर से पंद्रह सौ रुपए की धनराशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

रहें उपस्थित

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा छात्राओं को अपने जीवन में भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर विज्ञान शिक्षिका श्रीमती तनुप्रिया खुलवे,रेखा मेहता,अनीता रावल,किरण पाटनी,भावना बिष्ट,जानकी राणा,ममता भट्ट,कविता कार्की,शैलजा नयाल एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version