यहां पुलिस ने नशे में स्कूटी चला रहे एक चालक को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया है । इसके अलावा वाहन में बॉडी से बाहर सामान लादने एवं बिना कागजात वाहन चलाने पर एक अन्य वाहन को सीज किया गया है ।
बिना ड्राइविंग लाइसेंस के शराब के नशे मे वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार, स्कूटी सीज
चैकिंग अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 20/06/2022 को इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत ,का0 ललित बिष्ट, का0 सुनील द्वारा चौसली अल्मोड़ा के पास चैकिंग के द्वौरान वाहन संख्या UK01C 5727 स्कूटी को रोका गया । एल्कोमीटर टेस्ट करने पर पाया कि वाहन चालक राजेंद्र सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी क्वारब ,जिला नैनीताल शराब के नशे मे वाहन चला रहा था। वाहन चालक को बिना ड्राइविंग लाइसेंस के शराब के नशे मे वाहन चलाने पर धारा 3/181/185/202/207 मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर स्कूटी को सीज किया गया।
एक अन्य वाहन सीज
वाहन चैकिंग के दौरान ही वाहन संख्या UK04CB 1128 ट्रक को लोधिया के पास चालक द्वारा वाहन में बॉडी से बाहर सामान लादने एवं बिना कागजात वाहन चलाने पर वाहन को सीज किया गया।