अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 14.12.2023 को समय 18:09 पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई की एक स्कूटी सवार व्यक्ति एनटीडी जू, अल्मोड़ा के पास खाई में गिरा है। सूचना पर फायर यूनिट टीम रेस्क्यू उपकरण स्ट्रेचर व रस्सा आदि के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
पंहुचाया अस्पताल
जहां पर सूचना के मुताबिक वाहन स्कूटी नंबर- UK 01 D 1630 एक्टिवा एन0टी0डी0 जू के पास बने कलमठ से लगभग 20 मीटर नीचे गिरी थी वाहन चालक प्रभु दयाल, उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र फकीर राम R/O धारानौला अल्मोड़ा की स्कूटी अनियंत्रित होने के कारण खाई में गिर गई थी। फायर सर्विस टीम, एनटीडी चौकी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा स्ट्रेचर व रस्सी की सहायता से घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाया गया, घायल व्यक्ति को मुंह, कमर व छाती में चोट लगी थी और उसके द्वारा सांस लेने में तकलीफ होना बताया गया जिस पर उपचार हेतु तत्काल 108 वाहन के माध्यम से जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेजा गया। इस दौरान मौके पर स्थानीय जनता व विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी उपस्थित रहें।
फायर सर्विस टीम अल्मोड़ा
1-लीडिंग फायरमैन किशन सिंह
2- फायर सर्विस चालक मुकेश सिंह
3-फायर सर्विस चालक उमेश चंद्र सिंह
4-फायरमैन प्रकाश चंद्र पांडे
5-फायरमैन देवेंद्र गिरी
6-फायरमैन खुशाल भारती
7-फायरमैन धीरेंद्र सिंह
चौकी NTD पुलिस
- उ0नि0 बिशन लाल, प्रभारी चौकी एनटीडी
- हे0कानि0 संदीप पांडे
- हे0कानि0 त्रिलोक सिंह