Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ जारी, एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी –पतारसी करते हुए कोतवाली में पंजीकृत FIR NO- 101/2024 115(2),351(3),117(2) BNS से सम्बन्धित मारपीट में वांछित अभियुक्त राहुल थापा उम्र 21 वर्ष पुत्र राजेन्द्र थापा निवासी-राजकोट देयलेख नेपाल हाल निवासी-राजपुरा तिकोनिया हल्द्वानी को आज दिनांक- 23.10.2024 को सीतापुर मोड़ माल रोड अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।

कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम रहीं शामिल

1- उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी
2- कानि0 विक्रम सिंह
3-होमगार्ड विनोद कुमार

Exit mobile version