अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र देउपा के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी –पतारसी करते हुए कोतवाली में पंजीकृत FIR NO- 101/2024 115(2),351(3),117(2) BNS से सम्बन्धित मारपीट में वांछित अभियुक्त राहुल थापा उम्र 21 वर्ष पुत्र राजेन्द्र थापा निवासी-राजकोट देयलेख नेपाल हाल निवासी-राजपुरा तिकोनिया हल्द्वानी को आज दिनांक- 23.10.2024 को सीतापुर मोड़ माल रोड अल्मोड़ा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।
कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम रहीं शामिल
1- उपनिरीक्षक सन्तोष तिवारी
2- कानि0 विक्रम सिंह
3-होमगार्ड विनोद कुमार