Site icon Khabribox

अल्मोड़ा : कोसी नदीं में बहे युवक का फायर सर्विस द्वारा किया गया सर्च रेक्क्यू

अल्मोड़ा: 6 अगस्त को सैनार गॉव का एक युवक कोसी नदी में अंतिम संस्कार में गया था और कोसी में नहाते समय नदीं में बह गया । जिसके बाद इसकी सूचना फायर स्टेशन अल्मोड़ा को दी गयी ।

युवक को नदी से बाहर निकाला गया

सूचना मिलने पर फायर सर्विस अल्मोड़ा की एक यूनिट प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा श्री उमेश चन्द्र परगाई के निर्देशन में कोसी नदी सर्च रेस्क्यू के लिए रवाना हुई । और सभी घटना स्थल पर  पहुॅचे  और सर्च अभियान चलाया गया । रात्रि होने के कारण फायर यूनिट वापस फायर स्टेशन उपस्थित हुई तथा फिर से (दिनांक 7 अगस्त) की सुबह होते ही फायर सर्विस व एस0डी0आ0एफ0 टीम द्वारा संयुक्त सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया गया । लगभग 2-3 किमी0 सर्च अभियान चलाने के उपरान्त युवक फायर सर्विस टीम को प्राप्त हुआ और युवक को नदी से बाहर निकाला गया ।

मृतक को स्थानीय जनता व पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया

मृतक की पहचान किशन सिंह पुत्र श्री गोपाल सिंह ग्राम सैनार के रूप में स्थानीय लोगो द्वारा की गई है ।
रेस्क्यू के बाद मृतक को स्थानीय जनता व पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया ।

फायर सर्विस सर्च टीम में यह लोग शामिल रहे

लीडिंग फायरमैन कुॅवर सिंह राणा, हरनाम सिंह, राज कुॅवर सिंह फायर सर्विस चालक बलवन्त सिंह, पंकज सिंह, उमेश चन्द्र सिंह, धीरज सिंह फायरमैन खुशाल भारती, भुवन कुमार, प्रकाश चन्द्र पाण्डे फायरमैन रवि चन्द्र शामिल रहे ।

Exit mobile version