Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: मतगणना कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण उदयशंकर नाट्य अकादमी में हुआ सम्पन्न

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु आज मतगणना कार्मिको का द्वितीय प्रशिक्षण उदयशंकर नाट्य अकादमी में सम्पन्न हुआ। जिसमंे कार्मिको को व्यवहारिक एवं सैद्धान्तिक प्रशिक्षण से टेबलवार रिहर्सल भी कराया गया ताकि मतगणना के समय किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

343 कार्मिको को यह प्रशिक्षण दिया गया

इस दौरान ईटीपीबीएस से प्राप्त पोस्टल बैलट की स्केनिग हेतु नियुक्त गणना सहायक, सुपरवाईजर व ए0आर0ओ0 सहित 343 कार्मिको को यह प्रशिक्षण दिया गया। कार्मिको को सम्बोधित करते हुये नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डा0 एस0के0 उपाध्याय ने कहा कि कार्मिक पूरी निष्पक्षता व जिम्मेदारी के साथ दिये गये कार्याे का निर्वहन करें, इसके अलावा मतगणना के दौरान शत-प्रतिशत कार्य शुद्धता एवं त्रुटिरहित हो इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कर किसी भी संशय की स्थिति में सम्बन्धित ए0आर0ओ0 से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया जाय। उन्होने कहा कि मतगणना निर्वाचन का महत्वपूर्ण चरण है इसमें छोटी सी गलती होने पर पूरी निर्वाचन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। इसलिये विशेष सावधानी के साथ मतगणना के कार्याे को सम्पन्न कराया जाये।

कार्मिको को क्यूआर स्कैन कोड की स्केनिंग में बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया

                  नोडल अधिकारी ईटीपीबीएस एवं पोस्टल बैलट डा0 उदयशंकर ने उपस्थित कार्मिको को क्यूआर स्कैन कोड की स्केनिंग में बरती जाने वाली महत्वपूर्ण सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने बताया कि ईटीपीबीएस से प्राप्त पोस्टल बैलट की स्केनिंग किये जाने से पोस्टल बैलट के डुप्लिकेट होने की सम्भावना समाप्त हो जाती है इसी कारण निर्वाचन आयोग द्वारा स्केनिंग प्रक्रिया अपनायी जा रही है। उन्होने बताया कि स्केनिग की यह प्रक्रिया प्री काउन्टिग के अन्तर्गत आती है।

समस्त प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाईन सम्पादित की जानी है

इस दौरान उन्होंने ने कहा कि समस्त प्रक्रिया कम्प्यूटर के माध्यम से ऑनलाईन सम्पादित की जानी है। उन्होने कार्मिको से कहा कि यदि किसी कारणवश क्यूआर कोड स्कैन नही होता है तो उस स्थिति में मैनुअल रूप से ऑनलाईन ही पोस्टल बैलेट की गणना की जायेगी। इस दौरान उन्होने विभिन्न प्रपत्रों एवं उन्हे स्कैन किये जाने की प्रक्रिया  के बारे में पावर प्वाइन्ट के माध्यम से उपस्थित कार्मिको को विस्तृत रूप से बताया।

उपस्थित लोग

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में गणना सहायक, सुपरवाईजर व ए0आर0ओ0 सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Exit mobile version