Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: 25 अगस्त से स्व. मोहन लाल वर्मा मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का होगा आयोजन, 16 टीमों को दिया जाएगा प्रवेश

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। एन.टी.डी. फुटबॉल क्लब द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया की विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय मोहनलाल वर्मा मेमोरियल 6A साईड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन रैमजे ग्राउंड हीरा डूंगरी में दिनांक 25 अगस्त 2023 से किया जाना सुनिश्चित किया गया।

टूर्नामेंट में 16 टीमों को दिया जाएगा प्रवेश

क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी द्वारा बताया गया कि इस बार टूर्नामेंट में 16 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा जीतने वाली टीम को ₹11000 व ट्रॉफी व उपविजेता टीम को ₹5000 व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, गोल्डन बूट ,गोल्डन ग्लव्स आदि आकर्षक इनाम भी दिए जायेंगे। टूर्नामेंट नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा।

उपस्थित रहे

बैठक में क्लब के अध्यक्ष मुकेश नेगी, जिला फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, एनटीडी वार्ड के सभासद सौरभ वर्मा, गिरीश धवन ,अजय वर्मा, पंकज वर्मा, भुवन तिवारी, धीरेंद्र मर्तोलिया,राजू बिष्ट, हिमेंद्र मत्यानी, पंकज कांडपाल ,महेश बिष्ट,आबिद अली अकरम खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version