Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शमशेर स्मृति समारोह: 22 सितम्बर को सशक्त भू-कानून एवम् उत्तराखंड के सवालों पर क्षेत्रीय एकता की दरकार ” विषय पर होगा संवाद

अल्मोड़ा:  शमशेर स्मृति समारोह आयोजन  समिति की बैठक एड जगत रौतेला की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई ।  बैठक का संचालन पूरन चन्द्र तिवारी द्वारा किया गया।

संवाद आयोजित किया जा रहा है

इस अवसर पर अपने विचार  रखते हुए एड. जगत रौतेला ने कहा कि  उत्तराखंड के जननायक डा.शमशेर सिंह बिष्ट की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर शमशेर स्मृति समारोह  २२ सितंबर २०२१ को 12 बजे से सेवॉय होटल अल्मोडा मे “सशक्त भू-कानून एवम् उत्तराखंड के सवालों पर क्षेत्रीय एकता की दरकार ” विषय पर  संवाद आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी सिंह ऐरी (केंद्रीय अध्यक्ष उक्रांद ) होंगे ।  सभी लोगो से अपील की गई कि समय पर सम्मेलन मे भागीदारी करे ।

यह लोग रहे मौजूद

बैठक  में जंगबहादुर थापा ,  कुणाल तिवारी , अजयमित्र , रेवती बिष्ट , अजय मेहता ,दयाकृष्ण कांडपाल आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version