अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं अब जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से 15 अगस्त तक श्रावणी मेला आयोजित किया जाएगा।
लगाई यह रोक
जानकारी के अनुसार इस बार श्रावणी मेले के भंडारों में जंक फूड बनाने पर रोक लगा दी है। मंदिर समिति ने भंडारा लगाने वालों के लिए विशेष गाइडलाइन को जारी कर दी है। पिछले साल तक श्रावणी मेले के भंडारों में चाऊमीन, मोमो, थोक्पा सहित कई अन्य जंक फूड बनाकर परोसे जाते थे। इसका स्थानीय लोग और व्यापारी विरोध कर रहे थे उनका कहना था कि मेले के दौरान जंक फूड परोसना गलत है। इसके बाद मंदिर समिति ने इसे परोसने पर रोक लगा दी है।