Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सॉकर बॉयज की टीम ने फुटबॉल ट्राफी पर जमाया अपना कब्जा, पढ़िए पूरी खबर

युवा कनवाल ब्रदर्स की ओर से 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। शुक्रवार को प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें सॉकर बॉयज की टीम ने सिमकनी की टीम को एक मात्र गोल दाग ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबला सॉकर बॉयज और सिमकनी की टीम के मध्य खेला गया

एसएसजे परिसर के सिमकनी खेल मैदान में आयोजित 6-ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सॉकर बॉयज और सिमकनी की टीम के मध्य खेला गया। रोचक मुकाबले में पहले हाफ तक दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं दाग सकी। दूसरे हाफ के 18 मिनट बाद सॉकर बॉयज के विवेक ने एक मात्र गोल दाग अपने टीम को विजयी दिलाई।

ये रहे मौजूद

प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीश कनवाल, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, अजीत कार्की, वरिष्ठ खिलाड़ी प्रेम सिंह सांगा ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। यहां रेफरी की भूमिका मोहन, अभिषेक और विजय ने निभाई। इस मौके पर सूरज वाणी, विनोद भाकुनी, राजेश अल्मियां, रवि जीना, ललित कनवाल, विजय कनवाल, मोहन कनवाल, राहुल कनवाल, अंकित कनवाल, मनीष कनवाल, हेमंत बिष्ट, रजत बिष्ट, फाहिद खान आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version