अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ताकुला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डॉनी के बीपीएल कार्ड धारक ने पुत्र के सेना में भर्ती होने पर अपना गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के पास जमा कर दिया है।
बेटे के सेना में भर्ती होने पर बीपीएल कार्ड किया जमा-
सोमवार को रमेश सिंह मेहरा ने बीपीएल राशन कार्ड सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता पूरन सिंह दोसाद को सौंपा।
उन्होंने बताया कि उनका पुत्र भारतीय सेना में भर्ती हो गया है, जिस वजह से वो अपना बीपीएल राशन कार्ड जमा कर रहे हैं। जिससे गांव के किसी अन्य गरीब परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। रमेश सिंह मेहरा के इस कदम का अनेक लोगों ने स्वागत किया है।