अल्मोड़ा: खास पहल, कौशिक मिश्रा ने ग्राम पंचायत कटारमल को दान की एम्बुलेंस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में ग्राम पंचायत कटारमल की जनता द्वारा आज दिनांक 29 अक्टूबर को एक आम सभा का आयोजन किया गया।

ग्राम पंचायत कटारमल को एक एम्बुलेंस दान की

जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भरत भूषण मौजूद रहे। इस सभा में कौशिक मिश्रा ने एक खास पहल की शुरुआत के साथ ग्राम पंचायत कटारमल को एक एम्बुलेंस दान की है। साथ ही ब्लॉक प्रमुख हवालबाग प्रतिनिधि भरत भूषण ने सरकार से जो उन्हें पेट्रोल या डीजल ब्लॉक प्रमुख को दिया जाता है, वह पेट्रोल या डीजल को उस एम्बुलेंस के लिए दान किया है। साथ ही भरत भूषण ने यह घोषणा की है कि ब्लॉक प्रमुख की सरकारी गाड़ी के लिए जो पेट्रोल या डीज़ल प्रदान किया जाता है, वही एंबुलेंस के उपयोग हेतु दिया जाएगा, ताकि आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके और आपात स्थिति में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

रहें मौजूद

इस मौके पर उमा देवी, ग्राम प्रधान कटारमल, आनंद सिंह भोज,बलबीर सिंह, कुंदन सिंह, रमेश कनवाल, गोविंद सिंह सलाल, महेंद्र सिंह, नन्द किशोर उपाध्याय आदि लोग मौजूद रहें।