अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में राज्य स्थापना दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका सोमवार को समापन हो गया है।
प्रतियोगिता का आयोजन
हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई फुटबॉल प्रतियोगिता में एएफसी, हॉकी में अल्मोड़ा, क्रिकेट और बास्केटबॉल में स्टेडियम ए की टीम विजेता बनी। फुटबॉल प्रतियोगिता में इसमें विजेता एएफसी और उपविजेता शौकर बॉयज रहे। हॉकी में बालक व बालिका वर्ग दोनों में अल्मोड़ा विजेता और रानीखेत उपविजेता रहे। बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने 20 गोल्ड व 19 सिल्वर और कास्य पदक हासिल किया। क्रिकेट में स्टेडियम ए ने स्टेडियम बी को 29 रनों से फाइनल में हराया। बास्केटबॉल में अण्डर-19 में स्टेडियम ए विजेता, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल ए अल्मोड़ा उप विजेता रही। महिला ओपन वर्ग में स्टेडियम अल्मोड़ा विजेता, स्प्रिंग डेल्स पब्लिक स्कूल ए उप विजेता रही।