Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: खेल विभाग की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर हुआ क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरूस्कृत


      
खेल विभाग की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर शिनवार को विभिन्न वर्गों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इससे पहले दौड़ का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा ने प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर किया।

दस स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को किया पुरस्कृत-

आज क्रॉस कंट्री दौड़ा स्थानीय चौघानपाटा से शुरू हुई। जिसमें ओपन पुरूष वर्ग की दौड़ में चंदन मेहरा, सागर प्रसाद, सागर बिष्ट, ओपन महिला वर्ग में राधा भट्ट, भावना बिष्ट और दीक्षा मेहरा क्रमश प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। दौड़ के बाद हर वर्ग में एक से दस स्थान प्राप्त करने वाले धावकों को पुरस्कृत किया गया। जिसके विभिन्न वर्गों में चंदन, सागर, सुंदर, राधा, भावना, दीक्षा मेहरा ने बाजी मारी। विजेताओं को मौके पर ही खेल विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।

यह लोग रहे मौजूद-

इस मौके पर यहां गिरीश मल्होत्रा, डॉ. जेसी दुर्गापाल, पीएस पथनी, हरीश कनवाल, राजेंद्र कनवाल, किशन लाल, सोबन सिंह कनवाल, हीरा कनवाल, सुरेश वर्मा, मयंक कपूर, हरीश गोस्वामी, यशवंत पवार, भगवती प्रसाद गौड़, शैलेंद्र वर्मा, हरेंद्र प्रसाद, नवीन बिष्ट, प्रेम सिंह रावत आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Exit mobile version