Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसबी के डीआईजी ने किया क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा का दौरा, भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसबी के डीआईजी अमित कुमार ने क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा का दौरा किया।

साइबर क्राइम, हनी ट्रैप के प्रति जवानों को किया जागरूक

इस मौके पर एसएसबी के महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित कुमार ने क्षेत्रक मुख्यालय अल्मोड़ा का भ्रमण किया। साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने जवानों से भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। साथ ही जवानों को ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने साइबर क्राइम, हनी ट्रैप के प्रति जवानों को जागरूक किया। साथ ही मोटे अनाज का उपयोग करने की भी सलाह दी।

रहें मौजूद

इस मौके पर उप महानिरीक्षक डीएन भोम्बे समेत कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Exit mobile version