सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर इला साह ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए बोर्ड की एक बैठक ली। उन्होंने कहा कि निष्पक्षता के साथ सभी का सहयोग लेकर छात्र कल्याण को लेकर कार्य किया जाएगा। बैठक में छात्र कल्याण को लेकर गतिविधियों को बेहतर बनाने के संबंध में चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने पारदर्शिता के साथ सहयोग करने की बात कही।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल के प्रो. डी. पी. यादव, प्रो. भीमा मनराल, प्रो. रुबीना अमान, डॉ संजीव आर्या, डॉ. गीता खोलिया, डॉ. दीपक, डॉ. प्रतिभा फुलोरिया, डॉ. संदीप कुमार, डॉ कुसुमलता आर्या, डॉ साक्षी तिवारी,डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ ललित जोशी और अधिष्ठाता छात्र कल्याण के कर्मी श्री मनीष तिवारी, श्री भुवन विद्यार्थी, श्री गुलाब शामिल हुए।