Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एस0एस0पी0 अल्मोड़ा ने थाना सोमेश्वर का औचक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय, द्वारा दिनॉक- 06.05.2022 को थाना सोमेश्वर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय का निरीक्षण किया गया, ।

दिए गए ये निर्देश

कर्मचारियों के लिए बनने वाले भोजन की गुणवत्ता व  साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा स्मार्ट पुलिसिंग के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं महिला संबंधी अपराधों, साइबर अपराध, ट्रेफिक आई ऐप, उत्तराखंड पुलिस के हेल्प लाईन नम्बरों के संबंध में क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार,जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो

थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये,जिससे आम जन-मानस में पुलिस के प्रति विश्वास पैदा हो।

ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार, उप निरीक्षक जगत सिंह व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Exit mobile version