Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद की एसओजी टीम को किया भंग, पढ़िए पूरी खबर

अल्मोड़ा: श्री प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा विभिन्न शाखाओं की समीक्षा के उपरांत, कतिपय मामलों में लापरवाही पाए जाने पर जनपद अल्मोड़ा में गठित  एसओजी टीम को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया हैं ।     

कर्मियों की  गोपनीय शिकायतें प्राप्त हुई हैं

     एसओजी टीम में नियुक्त कतिपय कर्मियों की  गोपनीय शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। इनके विरुद्ध पूर्व में भी शिकायतें प्राप्त हुई थीं जिनमें पूर्व अधिकारिंयों द्वारा निलम्बन एवं अन्य कार्यवाही की गई थी ।
एसओजी में नियुक्त आरक्षियों को उनके नाम के सम्मुख अंकित थानों में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।

देखे नाम

1. का0 दिनेश नगरकोटी एसओजी अल्मोड़ा से थाना सल्ट
2. का0 सन्दीप सिंह एसओजी अल्मोड़ा से चौकी जैती थाना लमगड़ा
3. का0 मनमोहन सिंह एसओजी अल्मोड़ा से थाना भतरौजखान
4. का0 भूपेन्द्र कुमार एसओजी अल्मोड़ा से थाना भतरौजखान
5. का0 दीपक खनका एसओजी अल्मोड़ा से कोतवाली अल्मोड़ा
6. का0 राजेश कुमार भट्ट एसओजी अल्मोड़ा से थाना लमगड़ा

नोट-  जांचोपरांत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version