Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने मासिक अपराध गोष्ठी में की अपराधों की समीक्षा, दिए यह निर्देश

आज दिनांक 30 मार्च, 2022 को श्री अमित श्रीवास्तव प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा (एस0पी0 बागेश्वर) द्वारा पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में समस्त राजपत्रित अधिकारीगणों, थानाध्यक्षों, शाखा प्रभारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से जुड़कर मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।
   
साईबर अपराध मामले में त्वरित कार्यवाही करने के दिये निर्देश-

गोष्ठी में महोदय द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण सहित पुलिस मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के तहत जनपद स्तर पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों में तेजी लाने/पर्यटन सीजन के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारियों को बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन कराने/सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले/ओवरलोड/ओवर स्पीड एवं मोबाईल पर बात करते हुए वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही के भी निर्दश दिये गये। इसके अलावा युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्थाे की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा थानों में लम्बित /विवेचनाओं/अभियोगों/शिकायती प्रार्थना पत्रों एवं सम्मन/वारंट/नोटिस का समय पर निस्तारण किये जाने/अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।वही महिला सम्बन्धित अपराधों/साईबर अपराधों के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों में सभी आमजन को अधिक से अधिक जागरूक किये जाने एवं सम्बन्धित प्रकरण प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
  
यह लोग रहें मौजूद-

गोष्ठी में श्री राजन सिंह रौतेला पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा, सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, श्री जीतेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक, श्री अरूण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा, श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत, श्री कमल कुमार पाठक निरीक्षक अभिसूचना, निरीक्षक श्री योगेश उपाध्याय वाचक, निरीक्षक नासिर हुसैन प्रभारी डीसीआरबी, निरीक्षक अजय लाल साह प्रभारी एसओजी, श्री महेश कश्यप आशुलिपिक सहित अन्य अधि0 मौजूद रहे।

Exit mobile version