Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: एसएसपी अल्मोड़ा ने व्हाट्सप पर आये मैसेज का तत्काल लिया संज्ञान, आग्रहकर्ता के अनुरोध पर समस्या का करवाया त्वरित समाधान

एसएसपी अल्मोड़ा  प्रदीप कुमार राय को दिनांक 18/06/2022 को  रमेश कुमार मुमुक्शु द्वारा सरकारी फोन न0 पर व्हाट्स-अप मैसेज कर आग्रह किया कि आटी गाँव मे एक शार्प मोड़ है, जिसके दोनों तरफ बसावत है, इस स्थान पर यातायात नियमों सम्बन्धी निर्देश के बोर्ड  लग जाते तो जिससे वाहन चालक सावधान हो जाते और गाँव वालो के लिए भी सुरक्षा हो जाती ।

एसएसपी अल्मोड़ा ने मैसेज का तत्काल लिया संज्ञान

इस मैसेज का तत्काल संज्ञान लेते हुए एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष दन्या को तत्काल आग्रहकर्ता से सम्पर्क कर उक्त स्थान पर यातायात नियमों सम्बन्धी निर्देश के बोर्ड  लगवाने को निर्देशित किया गया। इस निर्देश पर सुशील कुमार थानाध्यक्ष दन्या द्वारा दिनांक 18/06/2022 के सांय ही आग्रहकर्ता  रमेश कुमार मुमुक्शु से सम्पर्क कर दिनांक 19/06/2022 को आटी गाँव के पास के शार्प मोड़ पर दोनों ओर यातायात नियमों का पालन करने सम्बन्धी बोर्डों को लगवाया गया।

एसएसपी अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया

आग्रहकर्ता रमेश कुमार मुमुक्शु ने उनके द्वारा भेजे गये व्हाट्स-अप मैसेज पर त्वरित कार्यवाही करवाने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा की भूरी- भूरी प्रशंसा की व सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ट्वीटर आदि पर उक्त कार्यवाही को पोस्ट कर एसएसपी अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

Exit mobile version