अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 04.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत की उपस्थिति में कोतवाली रानीखेत का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
किया निरीक्षण
एसएसपी द्वारा गार्द सलामी ग्रहण करने के उपरांत थाने का निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। थाना/सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना,कर्मचारी बैरिक,हवालात एवं भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को जांचा परखा गया। इस दौरान थाने में साफ-सफाई सही पाई गयी। थाने के समस्त अभिलेखों का गहनता से निरीक्षण कर सभी प्रविष्टियां चैक की गयी। कार्यालय स्टॉफ को अभिलेखों को अध्यावधिक रखने एवं रखरखाव सही रखने हेतु निर्देशित किया गया। सीसीटीएनएस कार्यो को चैक करते हुए नियुक्त कार्मिकों से ऑनलाइन जीडी, एफआईआर सहित समस्त आईआईएफ फार्मो की जानकारी लेकर सभी आईआईएफ फार्मों को समय से फीड करने व सीसीटीएनएस में जीडी कार्य आनलाईन करने तथा सीसीटीएनएस में संचालित सभी पोर्टलों को निरन्तर चैक करते हुए ससमय कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों की जांच, वारंटो की तामीली व निरोधात्मक कार्यवाही आदि की समीक्षा की गई। लम्बित विवेचनाओं व शिकायती प्रार्थना पत्रों का शीघ्र निस्तारण करने,वारंटों की शत प्रतिशत तामीली करने तथा थाने के लम्बित मालों व मुकदमाती वाहनों की वर्षवार समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
आपदा उपकरण व शस्त्र हैण्डलिंग कराई
जवानों से आपदा उपकरण व शस्त्र हैण्डलिंग कराई गई और कहा सभी को शस्त्रों के बारे में अच्छी जानकारी व शस्त्र हैण्डलिंग में निपुण एवं दक्ष होना आवश्यक है। थाने में आने वाले आगंतुको/शिकायतकर्ता की समस्या को भली भांति सुनकर उनके साथ शालीनता पूर्वक व्यवहार करते हुए समस्याओं का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
कर्मचारी सम्मेलन
निरीक्षण के पश्चात कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्या पूछकर समस्याओं का निराकरण किया गया। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत बीट पुलिसिंग को सुदृढ करने हेतु बीटों में नियुक्त कर्मचारियों को बीट क्षेत्र में निरन्तर भ्रमण कर लोगों से अच्छा सामंजस्य स्थापित करने उनकी समस्याओं का समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया। नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स अपनाकर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री व भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
लगातार जारी हो सत्यापन अभियान
बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु लगातार सत्यापन अभियान चलाने तथा बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। प्रभारी निरीक्षक को स्मार्ट पुलिसिंग व क्षेत्र में सुदृढ़ कानून व यातायात व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
इसके अतिरिक्त महिला/बाल अपराधों की रोकथाम हेतु स्कूलों/काँलेजों में अधिक से अधिक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर जनमानस को साईबर अपराध, महिला अपराध,अपराधों के बचाव,पुलिस हेल्पलाईन नंबरों आदि के बारे में विस्तृत जानकारी व उत्तराखंड पुलिस एप के गौरा शक्ति की सुविधाओ के बारे में जानकारी प्रदान करने तथा भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नवीन कानूनों के प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
रहें मौजूद
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह नेगी,उपनिरीक्षक हेमा कार्की व थाने के अन्य अधि0/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
फायर स्टेशन रानीखेत का निरीक्षण
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली रानीखेत के निरीक्षण के पश्चात फायर स्टेशन रानीखेत का निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम फायर स्टेशन कार्यालय, कर्मचारी बैरिक एवं भोजनालय आदि का निरीक्षण कर सभी व्यस्थाओं को जांचा परखा गया। इस दौरान साफ-सफाई सही पाई गयी।
एसएसपी ने कहा-हमेशा तैयारी की हालत में रहें।
अग्निशमन वाहनों को किया चैक
अग्निशमन वाहनों को चैक किया गया और अग्निशमन वाहनों को हमेशा तैयारी की हालत में रखने, आग लगने सम्बन्धित सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। स्कूल,काँलेजों में छात्र-छात्राओ व स्कूल स्टाँफ, होटल, रिसार्टों के कर्मचारियों व सार्वजनिक स्थानों पर आमजन को अग्निसुरक्षा के बारे में जागरुक करने के निर्देश दिये गये है। निरीक्षण के पश्चात कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्या पूछकर समस्याओं का निराकरण किया गया।
यह लोग रहें उपस्थित
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक हिमांशु पंत कोतवाली रानीखेत, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनील सिंह बिष्ट, एफएसएसओ वंश नारायण यादव व फायर स्टेशन रानीखेत के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।