Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत अमेरिका के वरिष्ठ इंजीनियर मनोज बिष्ट द्वारा बेस्ट रनर्स के सहयोग से अत्याधुनिक प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन व 17 बेस्टसेलर् व किताबें छात्राओं को की गई प्रदान

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत अमेरिका के वरिष्ठ इंजीनियर मनोज बिष्ट द्वारा बेस्ट रनर्स के सहयोग से एक अत्याधुनिक प्रिंट कॉपी स्कैन मशीन व 17 बेस्टसेलर् किताबें प्रदान की। इससे पूर्व उनके द्वारा विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब को डेढ़ लाख रुपए के उपकरण व सामग्री प्रदान की गई है।

योगा कार्यक्रम हेतु भी आवश्यक सामग्री प्रदान करने की दी स्वीकृति

इसके साथ ही उनके द्वारा गाइडेंस एंड काउंसलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के चयनित विद्यार्थियों को हर रविवार ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान दिया जाता है एवं विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया जाता है। मनोज बिष्ट द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में ध्यान एवं योगा कार्यक्रम हेतु भी आवश्यक सामग्री प्रदान करने की स्वीकृति दी है।

विद्यालय हित में किए गए कार्यों की सराहना की एवं उनका आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 कपिल नयाल ने मनोज बिष्ट एवं बेस्ट रनर्स (यूएसए) द्वारा विद्यालय हित में किए गए कार्यों की सराहना की एवं उनका आभार व्यक्त किया। इस पहल की विद्यालय के संजय कुमार पांडे, टी0डी0भट्ट, दिनेश चंद्र पपनै, निर्मल कुमार पंत, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत बगड़वाल, नवीन वर्मा, भावना वर्मा, मोनिका जोशी, कविता जोशी, डोलू धौनी, योगिता तिवारी, विक्रम, संजय मेहता एवं हरीश तिवारी ने प्रशंसा की एवं इसे विद्यार्थियों एवं सम विद्यालय के लिए लाभदायक बताया।

Exit mobile version