अल्मोड़ा: जोहरी बाजार स्थित कालिका मंदिर में हनुमान जी व भैरव जी की मूर्ति को किया गया स्थापित

अल्मोड़ा: आज  जोहरी बाजार स्थित कालिका मंदिर में हनुमान जी व भैरव जी की मूर्ति की स्थापना की गई  तत्पश्चात हवन व प्रसाद वितरण व भजन कीर्तन किये गए । भक्तों  ने पूजा अर्चना के साथ- साथ विश्व कल्याण और कोरोना से मुक्ति के लिए मंगल कामना की ।

भंडारे का नहीं किया गया आयोजन

कोविड काल को देखते हुए मंदिर में पूजा सूक्ष्म रूप से की गई,  इस वर्ष भंडारे का आयोजन  भी नहीं किया जा रहा है, उचित दूरी बनाकर पूजा अर्चना की गयी ।

यह लोग रहे उपस्थित

पूजा में कैलाश वर्मा विमला वर्मा,  जीवन वर्मा संध्या वर्मा मैं बैठे आचार्य जी के रूप में  रमेश तिवारी नीरज लोहनी, आनंद तिवारी ने पूजा संपन्न कराई मंदिर मंदिर समिति की तरफ से अनिल वर्मा, मनोज वर्मा, अभय साह दिपक अग्रवाल, शेखर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।