बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । बारिश के चलते यहां पहाड़ी से पत्थर ऑल्टो पर आ गिरा। जिससे गाड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है । इस बीच गनीमत रही कि गाड़ी के अन्दर बैठे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ ।
लंबे समय से ग्रामीण कर रहे सड़क सुधारीकरण की मांग
जानकारी के अनुसार भिकियासैंण में धड़कुआ घापानी ग्रामीण सड़क पर पहाड़ी से पत्थर सीधे गाड़ी पर आ गिरा । इससे गाड़ी का पिछला दरवाजा और खिड़की पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । इस बीच सभी सवारी सुरक्षित गाड़ी के बाहर निकले । वहीं ग्रामीण लंबे समय से सड़क सुधारीकरण के लिए गुहार लगा चुके हैं । लेकिन फिर भी विभाग ने अब तक सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया । ग्रामीणों का कहना है कि अत्यधिक पहाड़ी के कटान से सड़क की यह दुर्दशा हो गई है ।