Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: लोकसभा चुनाव के लिए बने स्ट्रांग रूम, सीसीटीवी से रहेंगे लैस

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर तैयारियां चल रही है। अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट में लोकसभा चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। सीसीटीवी से लैस रहेंगे।

दिए यह निर्देश

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर कुमाऊं इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट पहुंचे। जिसके बाद यहां बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और व्यवस्थाएं जांची। साथ ही उन्होंने उन्होंने नोडल अधिकारियों को मतदान कर्मियों के ठहरने, वाहनों के रुकने सहित अन्य व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

रहें शामिल

इस मौके पर एसएसपी देवेंद्र पींचा, एसडीएम सुनील राज, तहसीलदार तितिक्षा जोशी, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे।

Exit mobile version