Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: आग से झुलसे छात्रनेता को हायर सेंटर किया रेफर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आग से झुलसे छात्रनेता को हल्द्वानी रेफर किया गया है।

निजी अस्पताल में चल‌ रहा इलाज

मिली जानकारी के अनुसार छात्र को परिजन व साथी छात्र हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल लेकर गए हैं। जहां छात्र का इलाज चल रहा है। दरअसल बीते सोमवार छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग के लिए एसएसजे परिसर में टाइगर ग्रुप से अध्यक्ष पद के दावेदार दीपक लोहनी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। जिस पर छात्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसमें छात्र करीब 15 फीसदी झुलस गया था। जिला अस्पताल में ही छात्र का इलाज चल रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र के हाथ में पानी भर गया था। जिससे हाथ की सर्जरी करने की सलाह दी गई। बीते गुरुवार शाम परिजनों और साथी छात्रों के कहने पर दीपक को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया था। छात्र की हालत ठीक बताई गई है।

Exit mobile version