Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: छात्र संगठनों ने की प्रेस वार्ता, छात्र संघ चुनाव रद्द होने पर जताई नाराजगी, लिया यह निर्णय

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। छात्र संघ चुनाव न होने छात्र नेताओं में आक्रोश बना हुआ है।

छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

जिस पर आज शनिवार को छात्र संगठनों ने विवि के प्रशासनिक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता की। जिसमें छात्र संघ चुनाव रद्द होने की निंदा की। छात्र नेताओं ने कहा कि  छात्र राजनीति को कुचलने का छात्र-छात्राओं के अधिकारों का दमन करने का यह शिक्षा मंत्री के द्वारा गंदा षड्यंत्र रचा गया है, जिसे किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। वहीं, छात्रों ने निर्णय लिया गया कि छात्र संघ चुनाव को लेकर विचारधाराओं से संबंधित सारे नेताओं से मुलाकात करेंगे। जिसमें कि जिलाध्यक्ष और विधायक भी सम्मिलित होंगे और उनके माध्यम से एक पत्र मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।

रहें मौजूद

इस मौके पर दीपक लोहनी, आशीष जोशी, रितेश आर्या, विशाल बिष्ट, अंकुश भोज, अभिनव बुधौरी, संजय पांडे, पंकज कनवाल, दर्शन कुमार अमन लटवाल, लोकेश सुप्याल, भूपेंद्र सिंह कोरंगा, संतोष जीना, राजकमल जोशी, निखिल मेहरा, ज्योति जोशी, दीपिका कोरंगा, हर्षिता राणा कविता लोहनी, आरती तिवारी, शिवानी तिवारी, गौरव भंडारी, पुनीत प्रभात आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version