Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: विद्यार्थियों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी साथ ही अंग्रेजी भाषा में भी हो निपुणता- डायट प्राचार्य

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित कार्यशाला का समापन हो गया। डायट प्राचार्य जीसी गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थियों को स्थानीय भाषा का ज्ञान होना जरूरी है, लेकिन आज के दौर में अंग्रेजी का ज्ञान भी आवश्यक है।

विद्यार्थियों को अन्य भाषा के साथ अंग्रेजी में भी दक्ष बनाने की जरूरत

कार्यशाला के प्रभारी जीएस गैड़ा ने कहा कि वर्तमान में अंग्रेजी वैश्विक भाषा बन चुकी है। इसलिए विद्यार्थियों को अन्य भाषाओं की तरह अंग्रेजी में भी दक्ष बनाने की जरूरत है। बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्थानीय भाषा को बढ़ावा देने के साथ ही अंग्रेजी भाषा में निपुणता के लिए हर शनिवार को विद्यालयों में इंग्लिश स्पीकिंग डे मनाया जा रहा है।

मौजूद रहे

कार्यशाला में महेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. दीपा जलाल, डॉ. बी पांडे, पुष्पा भट्ट, प्रेमा भट्ट ,भूपेंद्र सिंह बिष्ट, जगदीश उपाध्याय मौजूद रहे।

Exit mobile version