Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: होली की टोली लेकर स्प्रिंग डेल के विद्यार्थी पहुंचे एसएसपी कार्यालय, होली बैठक की दी शानदार प्रस्तुति

स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अल्मोड़ा के छात्र – छात्राओं के द्वारा आज होली की टोली निकाली गई। जिसमें सर्वप्रथम एसएसपी कार्यालय में  जिले की नवनियुक्त एसएसपी रूचिता जुयाल एवं समस्त पुलिस स्टाफ को होली की शुभकामनाएं दी गई।साथ ही साथ एक छोटी सी बैठक होली की प्रस्तुति की गई, तत्पश्चात कोतवाली अल्मोड़ा में समस्त कार्यरत पुलिसकर्मियों को भी होली का टीका लगाया गया।

समस्त व्यापारी बंधुओं को भी होली का टीका लगाया गया

बाजार में टोली निकलने  के साथ ही साथ अल्मोड़ा के  विधायक मनोज तिवारी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता  केवल सती एवं समस्त व्यापारी बंधुओं को भी होली का टीका लगाया गया।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने अल्मोड़ा के समस्त जनता को दी होली की शुभकामनाएं

विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने अल्मोड़ा के समस्त जनता को स्कूल की पूरी टीम की तरफ से होली की शुभकामनाएं दी एवं अपील की कि अच्छे माहौल के साथ होली को मनाएं एवं भाईचारा व सुख, शांति का संदेश दिया।

Exit mobile version