अल्मोड़ा: स्प्रिंग डेल्स स्कूल के छात्राओं ने पुलिस कर्मियों और फौजी भाइयों को बांधी राखियां

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। स्प्रिंग डेल्स स्कूल अल्मोड़ा के छात्राओं के द्वारा नगर के मध्य में स्थित थाना कोतवाली में हमारे पुलिस विभाग के कार्यरत समस्त पुलिस कर्मियों को राखियां बांधी एवं उनसे आशीर्वाद लिया और आशा करी कि भविष्य में भी वह सभी बहनों एवं नगर की समस्त महिलाओं की माता की बहनों की ऐसे ही रक्षा करेंगे जैसे कि वह आज तक करते आए हैं.।

कैंट स्थित राजपूत रेजीमेंट के फौजी भाइयों बांधी राखियां

साथ ही साथ अल्मोड़ा कैंट में स्थित राजपूत रेजीमेंट के कार्यालय में जाकर भी छात्राओं ने फौजी भाइयों को राखियाँ बांधी और उनका भी आशीर्वाद लिया। विद्यालय की प्रधानाचार्य ज्योत्सना सोहनलाल ने रक्षाबंधन के त्यौहार की समस्त नगर वासियों को बधाई दी।

उपस्थित रहे

छात्राओं के साथ अध्यापिका उर्मिला, रोहिणी, पूरबी एवं तनुजा उपस्थित रहे।