Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: द्वाराहाट पुलिस द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित गौरा शक्ति, पब्लिक आई ऐप तथा डायल 112 के बारे में कराया गया अवगत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा आम जनमानस एवं स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने हेतु अवगत कराया जा रहा है।

पब्लिक आई ऐप को डाउनलोड करने की अपील की गई

इसी क्रम में दिनांक 27.11. 2021 को उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार द्वारा कुमाऊँ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट में जाकर नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाकर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया, तथा महिलाओं की सुरक्षा हेतु निर्मित ऐप डायल 112, गौरा शक्ति व यातायत व्यस्था को दुरुस्त करने व पुलिस की नजरों से बचकर यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करने में पुलिस का सहयोग करने हेतु पब्लिक आई ऐप को डाउनलोड करने की अपील की गई।

Exit mobile version