अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को एनएसयूआई संगठन के बैनर तले छात्रों ने विवि और परिसर प्रशासन का पुतला फूंका।
उठाई यह मांग
इस मौके पर एसएसजे परिसर में छात्रों की तमाम समस्याओं के निराकरण को लेकर छात्रों ने रोष जताया। कहा कि लंबे समय से विवि और परिसर प्रशासन से वह छात्रों की समस्याओं के समाधान की मांग उठा रहे है, लेकिन लगातार उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि पूर्व में छात्र धरने में बैठे थे, लेकिन उनको धरने की अनुमति का हवाला देते हुए जबरन उठा दिया गया। जिससे छात्रों में परिसर प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने बीएससी, एमएससी और पीएचडी छात्र-छात्राओं के लिए प्रयोगात्मक लेबों का सुधारीकरण व नए उपकरण उपलब्ध कराने, प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को आइडी और लाइब्रेरी कार्ड उपलब्ध कराने, परिसर की मुख्य सड़क का सुधारीकरण करने, एलएलबी व एलएलएम की प्रवेश परीक्षा व द्वितीय, चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम घोषित करने, परिसर में हाइटेक शौचालय बनाने आदि की मांग उठाई।
दी यह चेतावनी
साथ ही तीन दिन के भीतर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।
रहें मौजूद
इस दौरान पुतला फूंकने वालों में जिलाध्यक्ष संजू सिंह, अमित बिष्ट, लोकेश सुप्याल, कार्तिक कनवाल, प्रदीप बिष्ट, पवन मेहरा, बाल विक्रम सिंह रावत, कमल लटवाल समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।