Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: उलोवा के सदस्य कुणाल तिवारी का आकस्मिक निधन, दी गई श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड लोक वाहिनी के सक्रिय सदस्य कुणाल तिवारी के आकस्मिक निधन पर आज उत्तराखंड लोक वाहिनी ने शोक व्यक्ति किया।

दी गई श्रद्धांजलि

वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगत रौतेला की अध्यक्षता में आयोजित इस शोकसभा का संचालन वाहिनी के महासचिव पूरनचंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर कुणाल तिवारी को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कहा कि वह उत्तराखंड लोकवाहनी के एक सक्रिय सदस्य थे। वह सभी कार्यक्रमों में अक्सर भागीदारी किया करते‌ थे। वह एक लोक कलाकार , गीतकार ,सामाजिक कायकर्ता और साइकिलिस्ट भी थे। जन सरोकारों के साथ वह जुड़े थे। पीलिया हो जाने से वह संभल ही नही पाए। पीलिया कुणाल तिवारी के लिये जानलेवा साबित हुआ‌ कुणाल तिवारी एक कवि भी थे। उनकी अन्तिम यात्रा आरम्भ होने पर साथियों द्वारा उनकी अन्त्तिम इच्छा के अनुरूप उनके द्वारा रचित जनगीत गाये गये। शोक सभा में वक्ताओं ने कुणाल तिवारी को श्रद्धान्जली देते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई । चार दिन पहले ही कुणाल तिवारी की ताई जी का भी निधन हुआ. परिवार के दो सदस्यों की मौत पर सभी ने संवेदना व्यक्त की।

यह लोग रहें मौजूद

इस अवसर पर अजयमित्र बिष्ट, एड जगत रौतेला, पूरन चन्द्र तिवारी, रेवती बिष्ट ,बिशन दत्त जोशी , दयाकृष्ण काण्डपाल , अजय मेहता, मुहम्मद हारिस , जंग बहादुर थापा, दीपा तिवारी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version