Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जनतंत्र के बुनियादी मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक- भूपेंद्र सिंह भोज गुड्डू

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज ने बयान जारी करते हुए कहा की राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला जनतंत्र के बुनियादी मूल्यों के संरक्षण का प्रतीक है। आज सुप्रीम कोर्ट राहुल गांधी पर जबरदस्ती थोपी गई सजा पर रोक लगा दी है। यह फैसला केंद्र सरकार के तानाशाही रवैए और न्यायपालिका पर नियंत्रण स्थापित करने के उसके प्रयासों पर रोक की तरह आया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने जनता के भरोसे को पुनर्स्थापित करने का किया है कार्य

अब पुनः राहुल गांधी की निडर आवाज संसद में गूंजेगी जिससे यह केंद्र सरकार सबसे ज्यादा भयभीत है और उन्हें रोकने के लिए तमाम प्रयास करती रही है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने जनता के भरोसे को पुनर्स्थापित करने का जो कार्य किया है। यह संदेश 2024 में कांग्रेस के विजयरथ का मार्ग प्रशस्त करेगा।

Exit mobile version