Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल में लगा सर्जरी चिकित्सा शिविर, एक दिन में किए गए 11 सफल ऑपरेशन

स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल में आज रविवार को विशाल सर्जरी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नोएडा से आई विशेषज्ञों की टीम ने अपना निशुल्क योगदान दिया। इस शिविर में अब तक सर्वाधिक एक दिन में 11 मेजर ऑपरेशन किये गए। जिनमें पित्त की थैली में पथरी के दूरबीन विधि द्वारा 9 व हर्निया के 2 सफल ऑपरेशन शामिल हैं।

चिकित्सा शिविर में आई विशेषज्ञों की टीम

इस सर्जरी चिकित्सा शिविर में नोएडा से आई विशेषज्ञों की टीम में वरिष्ठ जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एम हमीदी , वरिष्ठ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ राहुल सिंह व OT टेक्नीशियन राकेश यादव, दीपक शर्मा और पुष्पेन्द्र गंगवार शामिल हैं। इस सर्जरी चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में समस्त पेटशाल अस्पताल की टीम ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Exit mobile version