अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा मे जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जरूरी जानकारी देते हुए बताया कि निदेशक परियोजना प्रबन्धन इकाई, स्वजल, उत्तराखण्ड ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता कार्यक्रम द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2024 के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यक्रम की महत्वपूर्ण बैठकों हेतु निर्धारित समय-सीमायें दिनॉंक व तिथियों का विवरण उल्लेख करते हुए राज्य में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/शहरी के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के लिये जनपद स्तर पर समितियों का गठन कर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रथम चरण में जनपद स्तर पर विशेष रूप से निर्देशित किया गया है।
दी यह जानकारी
उन्होंने बताया कि स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम को जनपद स्तर पर वृहद स्तर पर आयोजित किये जाने हेतु समस्त विभागों के साथ बैठक किये जाने की कार्यवाही करना है। Cleanliness Target Unit साइटों का चयन दिनॉंक 10 सितम्बर, 2024 से पूर्व ही कर लिया जाना है, ताकि चयनित साइटों को दिनॉंक 10 सितम्बर, 2024 को आईटी पोर्टल पर सीटीयू की मैपिंग हेतु अंकित करवाया जा सके। जनपद स्तर पर स्वच्छता ही सेवा-2024 के अन्तर्गत आयोजित की जाने वाली बिग टिकट एक्टिवीटी विशेष गतिविधियों की सूची प्रेषित की जानी है। स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित किय जाने हेतु होने वाले व्ययों का भुगतान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के आई0ई0सी0 मद अथवा अन्य विभागों से अभिसरण के माध्यम से किया जाना है।