March 29, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नमामि गंगे एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत’ स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ भारत मिशन’ का संचालन किया गया

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा एवं नेहरू युवा केन्द्र अल्मोड़ा के संयुक्त तत्त्वावधान में नमामि गंगे एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत’ स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छ भारत मिशन’ का संचालन किया गया।

वैज्ञानिक ढंग से नष्ट किया जाएगा कूड़ा

इसके तहत स्वयंसेवियों  ने विश्वविद्यालय परिसर से स्वच्छता कार्यक्रम की शुरुआत की। राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ ममता असवाल ने बताया कि प्लास्टिक एवं अपशिष्ट को एकत्रित कर उसे वैज्ञानिक ढंग से नष्ट किया जाएगा। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन और नेहरू युवा केन्द्र का सहयोग लिया जाएगा। यह कार्यक्रम पूरे माहभर तक विश्वविद्यालय  परिसर, गोद लिए ग्रामों में संचालित किया जाएगा। 

यह लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के हिमांशु नैलवाल (लेखा एवं कार्यक्रम सहायक), डॉ जे सी दुर्गापाल ( चिकित्सक एवं समाजसेवी) आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे ।