अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला अस्पताल में दो मरीज में डेंगू के लक्षण मिलने की खबर सामने आई है।
डेंगू का खतरा
मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में सुयालबाड़ी निवासी 28 वर्षीय व्यक्ति शुक्रवार को जिला अस्पताल में इलाज को पहुंचा था। मरीज ऋषिकेश के यहां आया हुआ था। संबंधित व्यक्ति में डेंगू के लक्षण मिले हैं। शनिवार को भी ढूंगाधारा निवासी एक व्यक्ति में डेंगू के लक्षण पाए गए। परिजनों के मुताबिक व्यक्ति मुंबई से कुछ ही दिन पहले अल्मोड़ा पहुंचा था। जांच के लिए एलाइजा सैंपल भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही डेंगू की पुष्टि हो सकेगी।