अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राज्य कर अधिकारी के पदों में कटौती के विरोध में कर विभाग के कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार किया।
कार्मिकों ने किया कार्य बहिष्कार, प्रभावित रहा कामकाज
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कर विभाग के कार्मिकों ने कार्य बहिष्कार करते हुए राज्य कर भवन में धरना दिया। साथ ही प्रदर्शन किया। जिस पर संगठन के शाखा अध्यक्ष भुवन बिनवाल ने बताया कि राज्य कर अधिकारी के 50 फीसदी पदों पर तृतीय श्रेणी के कार्मिकों की लंबी सेवा के बाद पदोन्नति होती है। वर्तमान में राज्य कर अधिकारी के 234 पद थे, जिसमें से 50 प्रतिशत पद सीधी भर्ती एवं 50 प्रतिशत पद पदोन्नति से भरे जाने की व्यवस्था थी। अब इन पदों में कटौती कर सरकार कर विभाग के कर्मियों के हितों की अनदेखी कर रही है। साथ ही पदों पर कटौती होने से कर्मचारियों के लिए पदोन्नति के अवसर खत्म हो जाएंगे।
रहें मौजूद
इस मौके पर त्रिलोचन आर्या, मोनिका भाकुनी, वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, मीनू खोलिया, पपींद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहें।