Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: शिक्षिका को 28 घंटे तक वीडियो काॅल पर बनाया बंधक, ठगे इतने लाख रूपये

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक वीडियो काॅल के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है। शिक्षिका के साथ ठगी का यह मामला सामने आया है।

जानें पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार लोअर माल रोड निवासी एक शिक्षका ने पुलिस में तहरीर सौंपी है। जिसमें बताया है कि एक सितम्बर को उन्हें अज्ञात नंबर से फोन से आया। उसने बताया कि आपके आधार कार्ड से एक सिम चल रही है, जिससे महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजे जा रहे हैं। इसलिए न्यायालय से आपके नाम पर समन जारी हुआ है। कहा कि आपको दिल्ली पुलिस के समक्ष आना होगा। कहना है कि उन्होंने फोन करने वाले को बताया कि वह रानीखेत उत्तराखंड निवासी हूं तो इस पर उनकी सीधी बात दिल्ली कोर्ट में कराई गई। यहां बताया गया कि उनके आधार कार्ड से एक खाता है, जिसमें मनी लॉड्रिंग और मानव तस्करी का रुपया भेजा जा रहा है। आरोपी ने उन्हें सीबीआई का डर दिखाया और वीडियो कॉल में ले लिया। 28 घंटे तक वीडियो कॉल में उसे बंधक बनाकर रखा। अपराध के लिए नौकरी जाने का डर दिखाया। सीबीआई और आरबीआई के लेटर भेजकर दबाव बनाकर उनके खाते से 171906 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। रुपये ट्रांसफर होने के बाद आरोपी ने फोन काट दिया।

जांच कर रहीं पुलिस

अब महिला ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं हैं।

Exit mobile version