Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: भाजपा नगर मंडल द्वारा नगर में सीवर लाइन की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा अल्मोड़ा नगर में सीवर लाइन की वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने के लिए प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया जैसा की विदित ही है अल्मोड़ा शहर में लंबे समय से सीवर लाइन की मांग स्थानीय जनता द्वारा की जा रही थी शहर के कुछ भागों में यह सुविधा पूर्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार में प्रारंभ की गई थी जिसका एक भाग सुचारू रूप से काम कर रहा है परंतु पूर्ववर्ती सरकार में सीवर लाइन का काम ठंडे बस्ते में चला गया था ।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद इस कार्य में तेजी आई

2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद इस कार्य में तेजी आई और पुनः योजना का आगणन तैयार किया गया जिसके अंतर्गत 25 करोड़ 15 लाख 56 हजार की वित्तीय स्वीकृति भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान जी के अथक प्रयासों से प्राप्त हो चुकी है नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा की इस योजना के बन जाने से नालों में सीवर बहाये जाने की समस्या से निदान मिलेगा और प्राकृतिक जल स्रोत नौलो के दूषित होने का खतरा भी कम होगा ।

नगर की अधिकांश प्रमुख समस्याओं का निदान किया है

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने अपने घोषणापत्र के अनुरूप कार्य कर नगर की अधिकांश प्रमुख समस्याओं का निदान किया है बद्रेश्वर वार्ड के सभासद व नगर महामंत्री मनोज जोशी व लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू ने कहा की इस योजना के लागू होने से बद्रेश्वर व लक्ष्मेश्वर क्षेत्र में लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा इसके विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Exit mobile version