Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: OLX पर स्कूटी खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले अभियुक्त को काठगोदाम से किया गया गिरफ्तार

विगत वर्ष OLX पर स्कूटी बेचने के एवज में रानीखेत चिलियानौला निवासी एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी करने पर पीड़ित द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पर पीड़ित के भाई राजेन्द्र सिंह पुत्र पान सिंह निवासी चौकुनी तहसील रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत में धारा-306/420 आईपीसी एवं 66(d) आईटी एक्ट पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक रानीखेत श्री राजेश कुमार यादव द्वारा की जा रही है विवेचना के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये ।

शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा अपराधियों तक पहॅुचने हेतु विवेचक एवं सर्विलांस टीम को सतर्क करते हुए शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम हरियाणा, राजस्थान भेजी गई।

पुलिस टीम

एस एस आई फ़िरोज़ आलम, कानि0 संदीप सिंह
कानि0 राकेश भट्ट शामिल रहे ।
पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों के मेवात हरियाणा, भरतपुर राजस्थान,आदि सभी संभावित स्थानों पर दबिश देते हुए सूचना पर धोखाधड़ी में संलिप्त अभियुक्त फरीद पुत्र इदरीस निवासी ग्राम लुहिंगा कलां थाना पुन्हाना जिला नूह(मेवात) हरियाणा को सर्विलांस की मदद से काठगोदाम से गिरफ्तार कर मा0 न्या0 पेश किया गया जिसे मा0न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version