Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक फोटो व वीडियों डालने व ब्लैकमेलिंग कर फिरौती मांगने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पंजाब से गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 09.04.2025 को सोमेश्वर क्षेत्रांतर्गत निवासी एक महिला ने थाना सोमेश्वर में तहरीर दी। जिसमे बताया कि एक व्यक्ति आनन्द सिंह द्वारा उसका व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस लेकर उससे आपत्तिजनक वीडियों व फोटो प्रसारित कर रहा है और ब्लैकमेलिंग कर फिरौती मांग रहा है और न देने पर उसके परिवारजनों को जान के मारने की धमकी दी जा रही हैं। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना सोमेश्वर में मुकदमा FIR NO- 10/2025 धारा  308(6)/75(3)/78(2)/79 बीएनएस, 6 स्त्री अशिष्ट रुपण (प्रतिषेध) अधि0 व 67 आईटी एक्ट बनाम आनन्द सिंह पंजीकृत किया गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।‌पुलिस टीम के अथक प्रयासों से ब्लैकमेलिंग के आरोपी को दूसरे दिन ही गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गठित पुलिस टीम ने आरोपी की खोजबीन हेतु सर्विलांस की सहायता से सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 10.04.2025 को पैरामिड संगरुर पंजाब में दबिश देकर आरोपी अभियुक्त आनन्द सिंह नेगी उम्र -39 वर्ष पुत्र स्व0 कलि राम सिंह निवासी ग्राम गढवाल गाढ़ पो0 खालसी थाना चिन्यालीसौड़ जनपद उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह पैरामिड में सैफ की नौकरी कर रहा था। उसकी वर्ष 2023 में फेसबुक व इंस्टाग्राम पर उस महिला से दोस्ती हो गयी थी जिससे बातचीत शुरु हुई।

सोमेश्वर पुलिस टीम रहीं शामिल

1-उ0नि0 राजेन्द्र कुमार
2-कानि0 नीरज मेहरा
3-कानि0 गोरखनाथ

Exit mobile version