अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की ओर से विश्व प्रसिद्ध समाज सेविका हेलन केलर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम का आयोजन
नगर के प्रेरणा सदन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके बाद उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। साथ ही उनके जीवन संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। इस मौके पर कहा कि उनका जीवन संघर्ष समाज के लिए प्रेरणास्रोत का काम करता रहेगा। इसके बाद विभिन्न वर्गों में भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जूनियर वर्ग में प्रतीक बिष्ट और सीनियर वर्ग में भूमिका भाकुनी जीती।
रहें मौजूद
इस मौके पर मनोरमा जोशी, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शचि शर्मा, जया पांडे, ऊषा बोरा, कमल कुमार बिष्ट, डॉ. जेसी दुर्गापाल, चंद्रमणि भट्ट, बीएस राणा, महेंद्र सिंह अधिकारी, मनोज सनवाल, योगेश बोरा, दयाकृष्ण काण्डपाल, यसपाल भट्ट, राजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, हेम चंद्र जोशी, शंकर दत्त भट्ट, रेशमा परवीन, स्वाति तिवारी, डॉ. वशुधा पंत माया आदि मौजूद रहे।