Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: व्यापार मंडल ने स्थानीय तहसील और रजिस्टार ऑफिस को यथा स्थान पर बने रहने के लिए दिया सांकेतिक धरना

आज व्यापार मंडल अल्मोड़ा द्वारा स्थानीय तहसील और रजिस्टार ऑफिस को यथा स्थान पर बने रहने के लिए प्रातः 11.30 से दोपहर 1.30  बजे तक 2 घंटे का सांकेतिक धरना दिया गया ।

स्थानीय तहसील और रजिस्टार ऑफिस को पुरानी कलेक्ट्रेट मै ही बने रहने दिया जाय

समस्त व्यापारियों द्वारा  जिलाधिकारी महोदय से निवेदन किया गया कि स्थानीय तहसील और रजिस्टार ऑफिस को पुरानी कलेक्ट्रेट मै ही बने रहने दिया जाय । अल्मोड़ा की जनता और वरिष्ठ नागरिकों को आवागमन मै बहुत तकलीफ़ का सामना करना पड़ रहा है, अल्मोड़ा का प्राचीन बाजार भी सुना हो गया है, व्यापारियों को भी काफी दिक्कत हो रही है, दूर क्षेत्र से आने वाले ग्रामीण जनमानस को भी बहुत तकलीफ हो रही है ।

उच्च स्तरीय अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी

व्यापार मंडल पदाधिकारियों और व्यापारियों के बीच इस बात पर भी चर्चा हुई की तहसील को रोकने के लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों से भी बातचीत की जाएगी ।

धरने में उपस्थित लोग

धरने में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, सचिव मयंक बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद, प्रीतेश पांडे, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, उपसचिव राहुल बिष्ट, अमन नजोंन , कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, प्रदेश उपाध्यक्ष किशन गुररानी, वरिष्ठ व्यापारी दीप सिंह डांगी, पूर्व सचिव दीप जोशी, रेड क्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल, शहजाद कश्मीरी, दर्शन रावत, पवन साह , प्रीति बिष्ट, बलवंत राणा, चंदन बहुगुणा, संजय मेहरा, मो बिलाल, अभय साह, मनोज वर्मा, दीपक नायक, हिमांशु जोशी, रोहित जोशी,आदि व्यापारी उपस्थित थे ।

Exit mobile version