अल्मोड़ा: दोस्तों के साथ मेले में आया लड़का बिछड़ा, पुलिस ने परिजनों को सौंपा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 26.02.2024 की रात्रि में कोतवाली रानीखेत में सूचना प्राप्त हुई कि रानीखेत नरसिंह मैदान में चल रहे मेले में एक बच्चा गुम हो गया है।

पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा

उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत द्वारा तत्काल थाने से चीता मोबाईल कर्म0गणों को बच्चे की तलाश हेतु मौके पर भेजा गया। पुलिस कर्म0गणों द्वारा मेले में ढूंढ़खोज की गई तो बच्चा अकेले भटकता हुवा मिला। जिससे घर के बारे में पूछताछ की गई तो कुछ भी नही बता पा रहा था। कर्म0गणों द्वारा लोगों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बच्चा अमडिया गांव का रहने वाला है। जिस पर सम्बन्धित गांव के ग्राम प्रधान से सम्पर्क कर उसके परिजनों को सूचित किया गया। बच्चे के बड़े भाई ने कोतवाली रानीखेत आकर बताया कि यह अपने दोस्तों के साथ मेले में आया था।जिसे सकुशल उसके सुपुर्द किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. हेड कानि0 पारस पाल
2. होमगार्ड मनोज करायत