Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: रानीधारा में आवासीय भवन के सामने क्षतिग्रस्त हुई सड़क पर चलेगा निर्माण कार्य, 17 अक़्टूबर से 24 अक़्टूबर तक बंद रहेगा मार्ग


अल्मोड़ा में नगर रानीधारा में सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, यह सड़क पूरनसिंह
रावत पुत्र स्व० गोपाल सिंह रावत के आवासीय भवन के सामने क्षतिग्रस्त हुई है।

दुर्घटना की बनी है आशंका-

जिससे लगातार पानी का भराव बना रहता है, इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इससे दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।

दिनांक 17-10-2021 से दिनांक 24-10-2021 तक चलेगा निर्माण कार्य-

जिस पर अधिशासी अधिकारी श्याम सुन्दर प्रसाद ने आम नागरिकों एवं उक्त मार्ग पर चलने वाले वाहन स्वामियों से अपील की है कि दिनांक 17-10-2021 से दिनांक 24-10-2021 तक उक्त मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा, तथा इस दौरान रानीधारा नौला एवं विवेकानन्द स्कूल के समीप यह मार्ग पूर्णतया बन्द रहेगा। इन अवधियों में कोई भी वाहन चालक उक्त मार्ग में प्रवेश नहीं करेगा।

Exit mobile version