अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं। ऐसे में लोगों में दहशत बढ़ रही है। वहीं चोरों के हौंसले बुलंद हो रहें हैं।
चोरी की बढ़ रही घटनाएं
अल्मोड़ा जिले में बीते कुछ दिनों से लगातार चोरी की लगातार घटनाएं बढ़ रही है। जिसमें एक के बाद एक चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत बनीं हुई है। अब चोर दुकान, आवासीय घरों के अलावा मंदिरों को भी अपना निशाना बना रहे है। अब एक चोरी की घटना मंदिर में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने नगर के डोलीडाना मंदिर के ताले चटका दिए और नगदी समेत चांदी का छत्र ले उड़े। बीते दिनों नगर के पांडेखोला स्थित एक परचून की दुकान के ताले चटका दिए। ठीक एक दिन बाद फिर चोरों ने डोलीडाना मंदिर में धावा बोल दिया और मंदिर के ताले चटका दिए।
जांच कर रहीं पुलिस
जिस पर चोरी की जानकारी पुजारी राम सिंह पवार को सुबह लग पाई। उन्होंने मंदिर के दरवाजों पर लटके टूटे हुए ताले देखे और मंदिर में रखी कुछ नकदी समेत अन्य सामान भी गायब था। वहीं चांदी का छत्र भी चोरी हो गया। पुलिस जांच कर रहीं हैं।