अल्मोड़ा: अदालत ने लैंगिंग अपराध मामले में आरोपी को किया दोष मुक्त

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। लैंगिंग अपराध के मामले में विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने पांच आरोपियों को दोष मुक्त किया।

पीड़ित की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की का था मामला

एक महिला ने दो जुलाई 2020 को अल्मोड़ा कोतवाली में उनकी बेटी और उसके बच्चों के साथ पति, सास, सुसर और देवर के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में कहा कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की गई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया।

गवाहों का परिसीलन कर न्यायालय ने सभी पांच आरोपियों को किया दोष मुक्त

अभियोजन की ओर से न्यायालय में सात गवाह पेश किए गए पत्रावली में मौजूद साक्ष्य व गवाहों का परिसीलन कर न्यायालय ने सभी पांच आरोपियों को दोष मुक्त किया।