Site icon Khabribox

अल्मोड़ा: देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने नगर निगम महापौर को सौंपा ज्ञापन, व्यापारियों व जनमानस की समस्या को देखते हुए कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मुख्य बाजार सहित नगर के विभिन्न चौराहों में अलाव जलाने की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिसंबर का महीना है। ऐसे में तेजी से ठंड में भी इजाफा हो रहा है। ऐसे में अल्मोड़ा में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कड़ाके की ठंड से बचने के लिए मुख्य बाजार सहित विभिन्न क्षेत्रों में अलाव जलाने हेतु महापौर अजय वर्मा को ज्ञापन सौंपा है।

डीएम को सौंपा ज्ञापन

बताया कि दिसम्बर माह के आते-आते ठंड का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है और मौसम विभाग के द्वारा भी समय-समय पर सूचित किया जा रहा है कि आने वाले समय में बारिश के होने की सम्भावना है और ठंड का प्रकोप भयानक रूप लेने वाला है। इस साल तो बीते हुए सालों की अपेक्षा अत्यधिक ठंड पड़ेगी जिसकी लोगों ने उम्मीद भी नहीं की होगी। ऐसे में जो गरीब एवं राहगीर लोग जो रोज छोटे-छोटे कार्य करके कुछ पूँजी कमाकर अपने परिवार का लालन-पालन करते हैं एवं अल्मोड़ा का व्यापारिक समाज इस जाड़े के सीजन में बैंक से लोन लेकर अपनी लिमिट बढ़ाकर एवं अपनी व्यवस्था करके जो लाखों रूपये के गर्म कपड़े लाकर ठंड से बचने के लिए लाते हैं और उनको उम्मीद होती है कि ठंड में हमारा अच्छा व्यापार होगा। अलाव जलाने से बाजार में चहलकदमी भी बढ़ेगी और उम्मीद है कि व्यापार भी बढ़ेगा। परंतु बढ़ती ठंड की वजह से व्यापार करने में भी व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

किया यह अनुरोध

ऐसे में देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल व्यापारी हित को देखते हुए आम जनमानस एवं रोजमर्रा के कार्य करके एवं राहगीरों की परेशानियों को देखते हुए निवेदन किया है कि आपके द्वारा अल्मोड़ा नगर के चौराहों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये, जिससे कि व्यापारी एवं आम जनमानस कड़ाके की ठंड में इसका लाभ उठा सके और लोगों में, व्यापारियों में एक संदेश जाये कि व्यापारी एवं आम जनमानस के लिए अल्मोड़ा नगर के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है। जिसके लिए देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल एवं अल्मोड़ा के समस्त व्यापारी बंधु हमेशा आपके आभारी रहेंगे। साथ ही देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने निवेदन किया है कि अलाव जलाने की व्यवस्था ऐसे चौराहे पर की जाये जिससे कि अधिक से अधिक व्यापारी आम जनमानस एवं गरीब असहाय कड़ाके की इस ठंड में इस अलाव का अधिक से अधिक लाभ ले सके।

रहें मौजूद

ज्ञापन प्रेषित करने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार, नगर महामंत्री दीप चंद्र जोशी, महिला जिला उपाध्यक्ष व पार्षद वंदना वर्मा, महिला नगर उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा ‘बिट्टू’, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, जिला महामंत्री हिमांशु काण्डपाल, जिला मंत्री दिनेश काण्डपाल, निकेश उपाध्याय, जिला मंत्री दीपक नायक, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, पार्षद अमित साह, अभिषेक जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, सुधीर गुप्ता, मनीष मल्होत्रा, संजीव अग्रवाल, सुभम साह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version